NAI SUBEH
संकष्टी चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति का शक्तिशाली मंत्र ” ॐ गण गणपतये नमो नमः ” जपने न भूलें
|| चतुर्थी तिथि || का प्रारंभ – 24 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रात: 08 बजकर 29 मिनट पर हो रहा है। इसका समापन 25 सितंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर होना है। चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा दोपहर में होती है, ऐसे में आप राहुकाल का ध्यान रखकर गणपति पूजा करें।
संकष्टी चतुर्थी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। 24 सितंबर को प्रात: 06 बजकर 10 मिनट से सुबह 08 बजकर 54 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग है। इस दिन राहुकाल दिन में 10 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक है।
इस दिन आप अभिजित मुहूर्त या फिर विजय मुहूर्त में गणेश जी की पूजा कर सकते हैं। इस दिन अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक है। वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक है।