NAI SUBEH
भारतीय सेना दिवस
Indian Army Day
भारतीय सेना (Indian Army) के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day) यानी भारतीय सेना दिवस (Bhartiya Sena Diwas) का जश्न मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड (Army Day Parade) का आयोजन होता है. दरअसल, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (K. M. Cariappa) के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ थे. उन्होंने साल 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. करियप्पा फील्ड मार्शल का खिताब हासिल करने वाले दूसरे अफसर थे, उनसे पहले साल 1973 में यह खिताब जनरल एसएफजे मानेकशॉ को मिला था. वह पहले फील्ड मार्शल थे.
Indian Army Day 2022
हर वर्ष 15 जनवरी का दिन भारत में सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 1949 में इसी दिन केएम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे। तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी। आजादी के बाद सेना के पहले दो चीफ ब्रिटिश थे। 1986 में उन्हें बेहतरीन सैन्य सेवाओं के लिए करियप्पा को पंच-सितारा रैंक फील्ड मार्शल से सम्मानित किया गया। आज तक ये पंच-सितारा रैंक भारतीय सेनाओं में केवल तीन सैन्य अधिकारियों को मिली है- करियप्पा, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और मार्शल ऑफ इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह।