नई सुबेह-संछिप्त समाचार

नई सुबेह-संछिप्त समाचार (14-04-2021)

सुप्रभात दोस्तों,

  • कोरोना से बिगड़ते हालात के चलते आज रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया गया है । लॉकडाउन के चलते राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं ।
  • मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने भोपाल के बाद ग्वालियर में भी 7 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है ।
  • IPL 2021 सीजन के 5वें मैच में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 10 रन से हरा दिया है ।
  • आज 14 अप्रैल को शाही स्नान में लाखो के आने की बजह से हरिद्वार में कुंभ की भीड़ कोरोना की सुपर स्प्रेडर बन सकती है ।
  • अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन के साथ-साथ WHO में अप्रूवल पा चुकी वैक्सीन को अब भारत में इमरजेंसी अप्रूवल दिया जाएगा। 13 वैक्सीन इस दायरे में आती हैं ।
  • गुजरात में सूरत के श्मशान घाटों पर कोरोना के कहर से चौबीसों घंटे शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यहां चिताओं की गर्मी से भट्‌ठियों की चिमनियां तक पिघल गई हैं ।
  • छत्तीसगढ़ में रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में मंगलवार सुबह से जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है ।
  • दुनिया के 106 देशों में रहने वाले फेसबुक के 53.3 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। भारत के भी 61.5 लाख लोग ऐसे हैं, जिनका डेटा लीक हुआ है ।
  • बिहार के नवादा जिले में मंगलवार सुबह नक्सलियों ने 3 पुराने साथियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है ।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर मौजूदा रेट से 0.25% ज्यादा लाभ देने का फैसला लिया है ।
  • केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है ।