नई सुबेह-संछिप्त समाचार

नई सुबेह-संछिप्त समाचार (15-04-2021)

सुप्रभात दोस्तों,

  • केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के कहे अनुसार, इस हफ्ते के आखिर से इस इंजेक्शन की कीमत 3500 रुपए हो जाएगी।
  • सरकार ने 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है और 12वीं की परीक्षा को फिलहाल टाल दिया है। सरकार अब 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी।
  • IPL-2021 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया जिसे बेंगलुरु ने 6 रन से जीत लिया है।
  • राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
  • IT कंपनी TCS के बाद अब इंफोसिस ने इस फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में बड़ी संख्या में नई नौकरियां देने का ऐलान किया है।
  • हरिद्वार में चल रहे कुंभ में बुधवार को शाही स्नान के मौके पर 10 लाख से ज्यादा भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई।
  • छत्तीसगढ़ में दो मरीजों के फेफड़ों में 90% तक इन्फेक्शन मिला। दोनों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई।
  • मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों पर CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ की।
  • मिस्र की स्वेज नहर में 6 दिन तक फंसे कार्गो शिप एवर गिवन पर लोकल अथॉरिटी ने 7500 करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है।