हेलीकॉप्टर एवं प्लेन से अस्पतालों में पुष्प वर्षा

सभी भारतीय इतने खुसनशीब नहीं होते है की सभी को 26 जनवरी के दिन राजपथ पर भारतीय ससस्त्र सेनाओ की भव्यता को सलाम करने का मौका मिले या फिर बीटिंग रिट्रीट आयोजन में गौरान्वित महसूस करने का मौका पा सकें परन्तु आज हमारे देश के कोरोना वीरों के लिए बड़े फक्र की बात हैं कि उनका सम्मान उन वीरों के द्वारा किया गया जिन्हें सम्पूर्ण राष्ट्र नमन करता है आज वो अस्पताल भी गौरान्वित महसूश कर रहे होंगे जिनपर पुष्पवर्षा हुई एवं मिलिट्री बैंड द्वारा देशभक्ति की धुन बजाई गई, मध्यप्रदेश में भोपाल को इस गौरवमयी वक्त को महसूश करने का मौका मिला | आज हम सभी देशवासी एवं कोरोना वारियर्स सम्मानित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है हम निष्चित ही इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के ऊपर विजय प्राप्त करके रहेंगें|
जय हिन्द जय भारत