आँखों में पट्टी बांध कर शिव महापुराण का वाचन  

भोपाल में संस्था नई सुबेह समिति (NAI SUBEH) की ओर से 10 फरवरी 2019 से 18 फरवरी 2019 तक जे के टाउन मैदान पर शिव महापुरण का आयोजन किया गया। इसमें कथा का वाचन करने वाले कथावाचक शिवओम भारती आँखों पर पट्टी बांधकर कथा की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम हेतु भव्य पंडाल तैयार किया गया जिससे आने वाले आगन्तुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और वे निर्विघ्न रूप से कथा का आनंद ले सके। यहाँ यह बताते चलें की स्वामी शिवओम भारती देश में आँख पर पट्टी बांधकर शिव महा पुराण कथा कराने वाले एकमात्र गुरु हैं। उन्हें एक रोटी बाबा के नाम से भी जाना जाता है। शिव महापुराण कथा के पहले दिन १० फरवरी को कोलार सर्वधर्म  से विशाल कलश यात्रा निकली गयी। जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान स्वामी जी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रेरक कहानियों को बताया गया एवं उसके माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरुक किया गया. साथ ही समाज एवं शहर के विभिन्न तबगों के लोगों के विकास एवं सहयोग के लिए किस प्रकार से सहयोग किया जा सकता है उसके बारे में भी जागरुक किया गया। 

कार्यक्रम स्थल के पास श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थायें की गयी। चाहे वह बस स्टैण्ड से कार्यक्रम स्थल पर लाने ले जाने के लिए मजिक वैन की व्यवस्था हो या आगन्तुओं के लिए नास्ते एवं पेय जल की व्यवस्था हो।

सोसाइटी नई सुबेह के द्वारा किये गये उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य यही था की लोगों को धर्म के माध्यम से सही मार्ग में चलने, पुरुषार्थ करने, समाज में एक दूसरे की मदत करने के लिए प्रेरित करने, समाज के सभी आयु वर्ग में अच्छे विचारों को फैलाने एवं धर्म के माध्यम से विभिन्न जानकारियों को फैलाने का काम किया जाय।

कार्यक्रम के अंत में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सभी वर्गों एवं सदस्यों के सहयोग से जन  भागीदारी कराई गयी एवं कार्यक्रम को सभी वर्गों द्वारा मिलकर पूर्ण कराया गया।

संस्था नई सुबेह ( नेटवर्क ऑफ एक्टिव इंडिविजुअल्स फॉर सपोर्टिंग एंड बेनेवोलेन्स ऑफ हुमेन बीइंग ) द्वारा किये गये उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को धर्म के माध्यम से जागरूक करने एवं अच्छी जानकारी फैलाना एवं प्रचार प्रसार करना था।